Skip to main content

RRB NTPC परीक्षा में अभ्यर्थी को यह ध्यान रखना होगा-तीसरे फेज से जुड़ी जानकारी देखे» RRB NTPC

 




RRB NTPC परीक्षा में अभ्यर्थी को यह ध्यान रखना होगा-तीसरे फेज से जुड़ी जानकारी देखे» RRB NTPC http://www.amazingwebi.blogspot.comपरीक्षा में अभ्यर्थी को यह ध्यान रखना होगा-तीसरे फेज से जुड़ी जानकारी देखे|

By  | January 28, 2021

RRB NTPC तीसरे फेज की परीक्षाएं 30 जनवरी 2021 से शुरू हो रही है, परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर डेढ़ घंटे पहले पहुंचना होगा, 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र के गेट बंद कर दिए जाएंगे,RRB NTPC Phase-3 में करीब 28 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे|

नमस्कार दोस्तों-Result Uniraj टीम आपको इस पेज में RRB NTPC फेज-3 की परीक्षाओं से संबंधित सम्पूर्ण जानकारी बताएगी| RRB NTPC की परीक्षाएं 28 दिसम्बर 2020 से शुरू हो चुकी है | रेलवे में नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (एनटीपीसी) पदों के लिए ऑनलाइन परीक्षा तीन चरणों में संपन्न होगी|

रेलवे तीसरे चरण की परीक्षा 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक चलने वाली है| जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा तीसरे फेज में होनी है, वे इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े क्योंकि इस पेज में हमारी टीम आपको RRB NTPC फेज-3 की परीक्षाओं से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी बताने वाली है |

RRB NTPC प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बजे से शुरू होगी | लेकिन परीक्षार्थियों को सुबह 9:00 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा | सुबह 10:00 बजे बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य गेट बंद कर दिया जायेगा | अधिक जानकारी के लिए आप इस पेज को आखिर तक जरूर पढ़े|

Contents [show]

परीक्षा केंद्र का गेट 30 मिनट पहले बंद होगा-

RRB NTPC की दो चरणों की परीक्षाएं 30 जनवरी 2021 तक संपन्न हो जाएगी | इसके बाद 31 जनवरी 2021 से 12 फरवरी 2021 तक तीसरे फेज की परीक्षाएं चलने वाली है | जिन अभ्यर्थियों की परीक्षा फेज-3 में होने वाली है|

RRB NTPC Phase-3 Exam News
RRB NTPC Phase-3 Exam News

वे परीक्षा से जुड़े सभी दिशा निर्देशों को भली-भांति पढ़कर ही परीक्षा केंद्र पर जावे | रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) अजमेर के चैयरमेन केआर चौधरी ने बताया कि RRB NTPC की प्रथम पाली सुबह 10:30 से शुरू होगी,लेकिन अभ्यर्थियों को सुबह 9 बजे ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा|

क्योंकि 10:00 बजे बाद परीक्षा केंद्र का मुख्य दरवाजा बंद कर दिया जायेगा और 10:30 बजे से पेपर शुरू हो जायेगा | इसलिए जो भी अभ्यर्थी तीसरे फेज की परीक्षा में शामिल होने जा रहे है, वे परीक्षा केंद्र पर दिए गये समय के अनुसार ही पहुंचे|

परीक्षा की जानकारी अभ्यर्थियों को मैसेज से दी गई-

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (आरआरबी) अजमेर के चैयरमेन केआर चौधरी ने बताया कि तीसरे फेज की परीक्षा से संबंधित जानकारी अभ्यर्थियों को मैसेज के मध्यम्स इ भी दे दी गई है | इसलिए परीक्षा से संबंधित दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से पढ़े लेवे |

जिससे आपको परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी का सामना नहीं करना पड़े |सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक RRB NTPC तीसरे फेज में करीब 28 लाख अभ्यर्थियों के शामिल होने की संभावना है |

नोट-दोस्तों अगर आपको RRB NTPC परीक्षा से संबंधित कोई भी जानकारी लेनी हो तो, आप कमेंट कर हमारी टीम से सहायता ले सकते हो-धन्यवाद



प्रतीक सिंघल

Blogger 

Comments

Popular posts from this blog

How to Handle Homeschooling Children of Different Ages

24 October C A

Huawei P Smart 2019